- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली : पूर्व चेयरमैन...
शामली : पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल को व्यापारी सुरक्षा फोरम का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया
शामली- व्यापारी सुरक्षा फोरम ने समय-समय पर सत्ता के गलियारों में न्याय संगत कर प्रावधान करो का सरलीकरण, व्यापारी का अनुचित शोषण/उत्पीड़न की समस्या निस्तारण का प्रयास करने में आगे रहा है। सभी अपने कर्तव्यों की पूर्ति करते हुए ईमानदारी से निरंतर व्यापारी समाज की सेवा में कार्यरत है। व्यापारी को व्यापारी पेंशन, व्यापारी के लिए आपदा राहत कोष, व्यापारी चिकित्सा बीमा आदि सभी विषयों पर व्यापारी सुरक्षा फोरम, सरकार से मांग करता है। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार व उत्पीड़न व्यापारी समाज का न हो इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। उक्त उद्गार शामली में व्यापारी सुरक्षा फोरम रजि0 द्वारा आयोजित ''सहारनपुर, शामली व मुजफ्फनगर की कमीश्नरी समीक्षा बैठक के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार गोयल राष्ट्रीय संयोजक व्यापारी सुरक्षा फोरम ने व्यक्त किये।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से आशा रखते हुए दो प्रस्ताव भी पारित किये गये, जिसमें प्रथम व्यापारी चिकित्सा बीमा सरकार द्वारा कराया जायें जिससे लाभ हेतु कम से कम दो लाख रूपये तक का सहयोग गम्भीर बीमारी के इलाज में मिल सकें। दूसरा प्रस्ताव प्राकृतिक आपदा, साम्प्रदायिक दंगे या कोई अनहोनी होने की दशा में व्यापारी का नुकसान भरपाई करने हेतु सहयोग राशि जो व्यापारी जिस आर्थिक स्थिति में व्यापार चला रहे हो उसी अनुपात में सहयोग दिलाया जावें।
इस अवसर पर शामली नगर के पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल को व्यापारी सुरक्षा फोरम का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फोरम अरविन्द संगल ने कहां कि वित्त व वितरण व्यवस्था की रीढ़ व्यापारी सदैव देश के शुभचिंतक रहे है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान व्यापारी की सुरक्षा व सम्मान हेतु समर्पित संगठन के रूप में व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु हमेशा व्यापारी के साथ है। उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अर्न्तगत प्रत्येक जनपद में उद्योगों का जाल बिछाने के लिए विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत उद्यमियों को धन व नये संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे व्यापार बढेगा, रोजगार बढेगा के बारे में जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में श्री विजय गर्ग पूर्व आई0जी0 ने फोरम का विस्तार करने की बात कही तथा बैठक में छोटे-छोटे कस्बों व बाजारो तक संगठन की मजबूत ईकाई बनाने का आवहान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर शामली जिला संरक्षक मोहित जैन, सहारनपुर से सहारनपुर प्रभारी नरेश धीमान, महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबडा, महामंत्री विजय गुप्ता, महामंत्री प्रदीप शर्मा, उद्योग मंच ईकाई से महानगर अध्यक्ष कमल चुग, मुजफ्फरनगर से जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, नगर अध्यक्ष सचिन जिन्दल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संगठन मंत्री राजीव गर्ग, खतौली नगर अध्यक्ष राहुल जैन, महामंत्री कंवरसैन जैन, शामली जिलाध्यक्ष संजय संगल, जिला महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीपाल गोयल, जिला संयोजक विकास संगल, जिला मंत्री मुकेश जांगिड, जिला संगठन महामंत्री विपिन मित्तल, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, शामली मेडिकल व्यापार ईकाई अध्यक्ष अमित मित्तल, अंकुर गोयल आदि उपस्थित रहे।