- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: सेंट आरसी स्कूल...
शामली: सेंट आरसी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पौधे लगाकर मनाई गई हरियाली तीज
जनपद शामली के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया. स्कूल की शिक्षिकाओं ने पौधारोपण कर हरियाली तीज मनाई. स्कूल में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हरियाली तीज पौधे लगाए गए. वह महिलाओं ने झूला भी झूला.महिलाओं ने घर में रहकर ही श्रंगार किया, और हरियाली तीज की रस्मो रिवाज अदा की.
हिंदू धर्म में हरियाली तीज का बहुत महत्व है,इस त्योहार पर सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए वर्थ रखती है. इस व्रत में सुहागन इस्त्री माता पार्वती की पूजा करती है.अबकी बार हरियाली तीज पर बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिखी,ब्यूटी पार्लर भी सुने दिखाई पड़े. महिलाओं ने अपने घर में रहकर श्रंगार किया,ओर घरों में रह कर ही मेहंदी लगाई.
लोक डाउन के बाद बाजार खुले तो काफी भीड़ नजर आई लेकिन तीज का त्यौहार नजदीक होने के बावजूद इसके लिए होने वाली खरीदारी नहीं दिखी महिलाओं के लिए खास इस त्योहार पर ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक की खूब बिक्री होती थी. महिलाएं श्रंगार का सभी सामान खरीदी थी लेकिन इस बार इन दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिखी.
जनपद शामली के सेंट आरसी स्कूल परिवार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हरियाली तीज पर पौधे लगाए. भाजपा नेत्री मीनू संगल ने शिक्षिकाओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही पौधे लगाए, महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झूला झूलने का भी आनंद लिया. हिमांशी संगल ने बताया कि आज स्कूल में एक हरियाली तीज का प्रोग्राम रखा गया. जिसमें शिक्षिकाओं के साथ हमने पौधे लगाए, और जो एक झूला झूलने की रस्म होती है. महिलाओं के साथ झूला भी झूला अबकी बार कोरोना कि वजह से त्योहार फीका रहा, फिर भी हमने गोरा तीज को मानते हुए इसको मानते हुए हमने पौधे लगाए.