शामली

शामली: कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Shiv Kumar Mishra
6 April 2021 4:45 PM IST
शामली: कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
x

सदर कोतवाली पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से 14 तमंचे, 8 अधबने तमंचे व 14 नाल सहित हथियार बनाने के उपकरण किये बरामद। जंगलों में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,पुलिस ने फैक्ट्री संचालक महबूब को भी किया गिरफ्तार,पहले भी अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने में जा चुका है जेल फैक्ट्री संचालक का एक साथी मौके से फरार,पुलिस मामले जांच में जुटी आरोपी भेजा जेल ,

दरअसल आपको बता दें पंचायती चुनाव को लेकर जहां पुलिस सक्रिय नजर आ रही है, अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे, जहां जनपद शामली कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शामली निवासी महबूब नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दरअसल आपको बता दें शामली कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जा शामली कोतवाली पुलिस ने जनपद शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन के जंगलों में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति महबूब को गिरफ्तार किया है, जहां मौके से युवक का 1 साथी फरार हो गया.

वहीं उक्त युवक पहले भी अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने के जुर्म में जेल जा चुका है, वहीं पुलिस में जंगलों में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री से 14 तमंचे, 8 बने तमंचे वे 14 नाल वह तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है, और दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है, वहीं इस मामले में एसपी शामली सुकृति माधव ने बताया कि जनपद शामली में निष्पक्ष पंचायत चुनाव हेतु और अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं थाना कोतवाली पुलिस एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, एक शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारी मात्रा में तमंचे, वेयर दुबे ने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, बैक आरोपी महबूब को गिरफ्तार किया है, और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है, बरामदगी में 6 ,12 बोर के तमंचे वह 8, 15 बोर के तमंचे, पांच अदबने तमंचे, 14 तमंचे की नाल मिली है, वह 8 तमंचे की बॉडी वह भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

Next Story