- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: मकान मालिक को...
शामली: मकान मालिक को खाकी का रौब झाड़ कर नहीं दिया किराया, पुलिस ने कराया मकान खाली
जनपद शामली कोतवाली में एक सिपाही द्वारा मकान मालिक को किराया ना देकर, उसके साथ मारपीट करने और खाकी का रौब दिखाकर किराए ना देने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी शामली से की है.
आपको बता दें खाकी का रौब दिखाकर एक सिपाही ने मकान मालिक के साथ मारपीट की और मकान मालिक की पत्नी के साथ भी गाली गलौज और मारपीट की व अश्लील शब्द कहे. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी शामली से की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उक्त सिपाही से मकान खाली करवाकर कोतवाली में हाजिरी देने को कहा गया.
पीड़ित ने बताया कि पीड़ित फूल मार्केट नाला पतली शामली का निवासी है. दीपक नाम के सिपाही को कमरा किराए पर दिया था. दीपक की पत्नी पिछले 6 महीने से किराए की कोई भी रकम नहीं दे रही थी.जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने बार-बार किराया मांगने पर सिपाही व उसकी पत्नी दोनों मिलकर गाली गलौज करते थे और सिपाही अपनी वर्दी की धमकी देता था.
पीड़ित का आरोप है कि आज सुबह 9:00 बजे सिपाही की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सिपाही की पत्नी ने पीड़ित की पत्नी कोला तू ब्रह्म को से बुरी तरह मारपीट की महिला 8 माह की गर्भवती है वह महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.