उत्तर प्रदेश

शामली: बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत ,दूसरा गंभीर घायल

Shiv Kumar Mishra
8 Sept 2020 1:48 PM IST
शामली: बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत ,दूसरा गंभीर घायल
x

जनपद शामली में एक बार फिर रफ्तार ने कहर ढाया है।जहा दो तेज रफ्तार बाइक सवारो की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हुई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर सीएचसी में भर्ती कराया जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत के चलते रेफर किया गया है।व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गंव बलवा गेट स्तिथ दिल्ली यमुनोत्री मार्ग का है जहां मंगलवार कि सुबह जनपद थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा कांधला निवासी इसरान बाइक पर सवार होकर शामली अपने किसी निजी कार्य से आ रहा था। लेकिन तभी दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर गांव बलवा गेट पर अज्ञात बाइक सवार के साथ उसकी आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस दोनों घायलों को लेकर सदर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टरों ने कांधला निवासी इसरान को मृत घोषित कर दिया। और दूसरे अज्ञात बाइक सवार युवक की गंभीर हालात के चलते उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया और वे आनन फानन में शामली हॉस्पिटल पहुंचे।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story