- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मतगणना को लेकर शामली...
शामली में होने वाली तीनों विधानसभा सीट के लिए मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं कंट्रोल रूम बनाकर अलग-अलग विधानसभा सीट पर ईवीएम मशीन और बैलेट पेपर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पुलिस तैनात कर दी गई है।
रखी जाएगी निगरानी
एक ओर जहां कल मतगणना होगी तो वहीं ईवीएम को कंट्रोल रूम से मशीन को गिनती के टेबल तक लाने और ले जाने के लिए भी वेरी गेटिंग के रास्ते बना दिए गए हैं। जबकि गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थक यहां पर चौबीसों घंटे अब निगरानी में बैठे हुए हैं। उनका साफ तौर से कहना है कि हम लोगों को अधिकारियों पर कोई भी विश्वास नहीं है।
मतगणना के दौरान गड़बड़ी पर नजर
सपा का आरोप है कि पहले जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी वालों ने भी मतगणना के दौरान गड़बड़ी की हुई है। अब वो किसी तरंह का कोई रिस्क नही लेना चाहते हैं। जिसको देखते हुए तीनों विधानसभा की सीट पर चुनाव की गिनती कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा में एड़ी चोटी का जोर लगा दी है।