उत्तर प्रदेश

शामली पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड़, अन्तर्राज्यीय चैन लुटेरे के पैर में लगी गोली

Shiv Kumar Mishra
26 July 2020 10:25 AM IST
शामली पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड़, अन्तर्राज्यीय चैन लुटेरे के पैर में लगी गोली
x
शामली में कल एक महिला चैन लूटने की घटना हुई थी उसके बाद पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी हुई थी.

शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। वही मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वही बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठा फरार हो गया है। वही पकड़े गए बदमाश ने कल अपने साथी के साथ दिनदहाड़े एक महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। वही घायल बदमाश को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और फरार बदमाश की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

मालूम हो कि कल थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। घटना उस समय की थी जब महिला मंदिर से पूजा कर अपने घर वापस लौट रही थी उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गली से सोने की चैन लूट ली थी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस लूटेरो की तलाश में लगी हुई थी।

बीती रात पुलिस द्वारा बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। वही मुठभेड़ में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय शातिर लूटरे बदमाश के पैर में गोली लगी है। वही पकड़ा गया बदमाश दूसरे राज्यो में भी लूट जैसी घटनाओ में वांछित चल रहा था। वही मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठा अगर फरार हो गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कई जिंदा कारतूस, काले रंग की स्प्लेंडर बाइक और 10 हज़ार रुपये की नगदी बरामद की है। वही घायल बदमाश का हॉस्पिटल में इलाज चला फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Next Story