- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली पुलिस की बड़ी...
शामली पुलिस की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली
दरअसल आपको बता दें की देर रात पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना कांधला चौकी प्रभारी कर्मवीर पुलिस की चैकिंग के दौरान ग्राम भभीसा से ग्राम कनियान जाने वाले मार्ग पर गौतस्करों से मुठभेड हुई जिसमें दो गौतस्कर घायल हुये जबकि इनके दो साथी खड़ी फसल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे है।
भागे बदमाशों की तलाश मे कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों के कब्जे से नाजायज 02 तमंचे 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये है। मौके से 05 खोखा कारतूस, एक पिक-अप गाडी न0 UP19T1022, 02 गौवंश एवं कटान के उपकरण बरामद हुये है। घायल बदमाशों का उपचार सीएचसी कांधला में कराया जा रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।