उत्तर प्रदेश

शामली पुलिस की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली

Arun Mishra
4 July 2020 5:10 PM IST
शामली पुलिस की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली
x
कांधला पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड मे दो गौतस्कर घायल हुए हैं.
शामली : यूपी के जनपद शामली में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांधला पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड मे दो गौतस्कर घायल हुए हैं. कब्जे से नाजायज असलाह तमंचे कारतूस, एक पिक-अप गाड़ी, दो गौवंश एवं कटान के उपकरण बरामद हुए हैं.

दरअसल आपको बता दें की देर रात पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना कांधला चौकी प्रभारी कर्मवीर पुलिस की चैकिंग के दौरान ग्राम भभीसा से ग्राम कनियान जाने वाले मार्ग पर गौतस्करों से मुठभेड हुई जिसमें दो गौतस्कर घायल हुये जबकि इनके दो साथी खड़ी फसल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे है।

भागे बदमाशों की तलाश मे कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों के कब्जे से नाजायज 02 तमंचे 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये है। मौके से 05 खोखा कारतूस, एक पिक-अप गाडी न0 UP19T1022, 02 गौवंश एवं कटान के उपकरण बरामद हुये है। घायल बदमाशों का उपचार सीएचसी कांधला में कराया जा रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story