उत्तर प्रदेश

शामली: अवैध शराब पर छापेमारी, 1 शराब तस्कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब- 150 लीटर लहन के साथ गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
8 July 2021 5:01 PM IST
शामली: अवैध शराब पर छापेमारी, 1 शराब तस्कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब- 150  लीटर लहन  के साथ गिरफ्तार
x

जनपद शामली पुलिस अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है, जनपद शामली के कप्तान के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करती दिख रही है. जहां पुलिस ने झिंझाना थाना क्षेत्र मैं छापेमारी करते हुए एक अवैध शराब माफिया को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब लीटर लहन बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण/बरामदगी/तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर ग्राम खानपुर कला में अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के निर्माण में लिप्त 1 अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है .

मौके पर मिले 150 लीटर लहन को पुलिस पार्टी द्वारा नष्ट कराया गया है. गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Next Story