- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: रालोद छात्र सभा...
शामली: रालोद छात्र सभा ने अर्धनग्न होकर गन्ना भुगतान के लिए किया प्रदर्शन,सचिव को सौंपा ज्ञापन
जनपद शामली के गन्ना सोसायटी मैं मुख्यमंत्री के नाम गन्ना सचिव को सौंपा ज्ञापन. गन्ना भुगतान को लेकर रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ योगी सरकार हाय हाय गन्ना भुगतान जल्द किया जाए की नारेबाजी की और गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना सोसाइटी में प्रदर्शन किया.
आपको बता दें जनपद शामली के गन्ना सोसाइटी में रालोद छात्र सभा जनपद शामली के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर गन्ना भुगतान को लेकर नारेबाजी की वह ज्ञापन गन्ना सचिव को सौंपा. राष्ट्रीय लोक दल छात्र सभा जिला महासचिव ने बताया किसानों का गन्ने का पूर्ण भुगतान कराया जाए, जब तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होता तब तक कोई बिजली की रिकवरी ना की जाए स्कूल मालिक अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बना रहे तत्काल प्रभाव से स्कूल संचालकों को रोका जाए.
केंद्र सरकार वह प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में गन्ना किसानों से वायदा किया था कि 14 दिन में किसानों के उनके गन्ने का भुगतान करा दिया जाएगा अगर मिल मालिक गन्ने का 14 दिन में बकाया भुगतान नहीं करते तो हाईकोर्ट अनुसार मिल मालिकों पर मुकदमे दर्ज होने चाहिए .
उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का लगभग 15000 करोड़ रुपया बकाया है वहीं दूसरी ओर जनपद शामली की बात करें तो लगभग 700 करोड़ रूपया गन्ना किसानों का बकाया भुगतान है, किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा धरना प्रदर्शन कर कर किसानों का भुगतान मांग रही है.
जनपद शामली में 700 करोड़ रुपिया किसानों का बकाया है, भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था चुनावी घोषणा पत्र मैं कहा था गन्ने का भुगतान 14 दिन में कर दिया, अन्यथा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार मिल मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस पर भारतीय जनता पार्टी अपने वायदे से मुकर रही है, राष्ट्रीय लोक दल छात्र सभा सरकार से पूर्ण मांग करना चाहती है. सरकार से और मिल मालिकों से किसान का पूर्ण भुगतान जल्द से जल्द किया, अन्यथा सड़क पर उतर कर भारतीय जनता पार्टी की ईंट से ईंट बजाने का काम राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा करेगी.
गन्ना सोसायटी के सचिव मुकेश कुमार राठी ने बताया राष्ट्रीय लोक छात्र सभा दल ने गन्ना भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया है,.सरकार गन्ना भुगतान को लेकर प्रयासरत है और भुगतान कर भी रही है. जल्द ही भुगतान किया जाएगा.