- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली: शामली में...
शामली: शामली में पेट्रोल पंप पर लूट, पुलिस मौके पर पहुंची
शामली में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की बात सामने आ रही है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की गई है. पेट्रोल पंप से लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई. मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की.यह मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ है.
आपको बता दें मामला जन पद शामली के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर हिंदुस्तान हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. दिल्ली यमुनोत्री राजमार्ग पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के मालिक श्रीपाल गोयल ने बताया कि तीन बदमाश सीडी 100 बाइक पर मुंह लपेटे हुए आए और पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन को पेट्रोल डलवाने के बहाने तीनों सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर सारा कैश लूट लिया.
उन्होंने बताया कि फिर बदमाशों ने मैनेजर रूम में जाकर मैनेजर से गन पॉइंट पर सारा कैश लूट लिया और पेट्रोल पंप के मैनेजर पर चाकू से वार भी किया. वही पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि लगभग एक से सवा ₹200000 बदमाश लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के ऑफिस रूम में भी एक फायर किया. जिसमें बैंक मैनेजर बाल बाल बच गए. बदमाश घटना को आजम देकर मोक से फरार हो गए. वही शातिर बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.