उत्तर प्रदेश

शामली: सिपाही का पत्नी और बेटे के साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

Shiv Kumar Mishra
29 Jun 2020 7:15 PM IST
शामली: सिपाही का पत्नी और बेटे के साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
x

शामली: कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक निवासी शाहजहांपुर में तैनात सिपाही, उसकी पत्नी तथा बेटे की रविवार को शामली आते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोमवार को मृतकों के गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया

शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक में सिपाही सड़क दुर्घटना अजय कुमार, उनकी पत्नी अनुपमा व बेटे विशेष की मौत हो गई थी जबकि दो बेटियां परी व वर्तिका गंभीर रुप से घायल हो गई थी।

सोमवार को मृतकों के गांव लांक में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा में बड़ी संख्या में 5 शामिल हुए। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह और शाहजहां के सीओ ने पुलिस सम्मान के साथ कराया अंतिम संस्कार। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने मृतक के पिता को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।

Next Story