शामली

शामली: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम

Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2020 11:05 AM GMT
शामली: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम
x
दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने किया जिला टॉप जबकि इंटर में पढ़ने वाले छात्र ने किया जनपद में दूसरा स्थान हासिल

प्रदेश में यूपी बोर्ड के रिजल्ट आ गए है जिसमें नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने परचम लहराया है। जिसमे विद्या मंदिर में हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 92 .3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया है वहीं इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है।

इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल में पढ़ने वाले इंटर के छात्रों ने जनपद के टॉप टेन में 7 छात्रों ने स्थान हासिल किया है वहीं हाईस्कूल के भी 3 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है इस दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल में अध्यापक को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

नगर के सरस्वती स्कूल के छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षओं में एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए स्कूल के हाईस्कूल और इंटर के दस छात्रों ने जनपद में टॉप टेन छात्रों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है।इस दौरान दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले राहुल ने जनपद टॉप करने वाले छात्र ने बताया की वह रोज करीब 5 घंटे पढ़ाई करता था इस दौरान छात्रों के परिजनों और अध्यापकों द्वारा भी समय समय पर छात्र की मदद कि जाती थी और उसकी बड़ी बहन भी उसे बहुत अच्छे से गाइड करती थी जिसके चलते उसने जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है और वह बड़ा होकर इंजीनियर बनकर अपने पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन करना चाहता है।'

वहीं बारहवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र राजन ने बताया कि वह दिन में करीब 4 घंटे पड़ता था इस दौरान उसके गुरुजन और उसकी बड़ी बहन उसकी मदद करते थे जिसके चलते आज उसने इंटर में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और वह भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे स्कूल के अध्यापकों और छात्रों की कड़ी मेहनत के चलते आज उनके स्कूल से हाईस्कूल के 3 और इंटर के सात छात्रों ने जनपद के टॉप टेन छत्रो की श्रेणी में नाम दर्ज कराया है।

जिससे उन्हें गोर्वंटित महसूस हो रहा है वहीं उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में पड़ने वाले छात्र ने जनपद टॉप किया है जो कि एक अच्छा कबड्डी प्लयेर भी है और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है वहीं दूसरे छात्र जो की इंटर में पढ़ता था उसने भी जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़या है ।इस दौरान टॉपर छात्रों और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।

Next Story