शामली

शामली : कैराना पुल यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, अभी नहीं हुई पहचान

Shiv Kumar Mishra
18 July 2020 9:23 PM IST
शामली : कैराना पुल यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, अभी नहीं हुई पहचान
x
मरने वाले तीनों बच्चों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है.

शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र पानीपत कैराना पुल यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत तीनों बच्चे की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है. डूबने वाले तीनों बच्चों की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस प्रशासन ने तीनों बच्चों के शव को पीएम के लिए शामली भेज दिया है. ये तीनो बच्चे कैराना मवी सनोली पुल पर डूब गये. जिनके शव को गोता खोरो ने पानी निकल दिया है. लेकिन उनकी पहचान नही हो पा रही है.

शनिवार की शाम 7:00 बजे कैराना स्थित यमुना में हरियाणा की साइड तीन युवक नहां रहे थे. नहाते समय तीनों युवक यमुना के गहरे पानी में समा गए युवकों को डूबता देख एक ग्रामीण ने शोर मचाया. जिसके बाद यमुना ब्रिज में पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वही यमुना में तीनों यूको के डूबने सूचना पर शिव प्रदीप सिंह वह कोतवाली प्रभारी यशपाल धाम मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों एवं बाढ़ राहत दल की टीम मदद से करीब 1 घंटा बात तीनों बच्चों के शव यमुना से बाहर निकले.

तीनों युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. वे यमुना में तीन युवक के डूबने की सूचना पर हरियाणा का पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा. सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि शाम के समय यमुना में नहाते समय तीन युवक डूब गए थे. गोताखोरों की मदद से तीनों के शव यमुना से निकाल दिया गया तीनों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Story