उत्तर प्रदेश

शामली: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संजीवनी आयुष काढा का करे सेवन, संपूर्ण जिले में निशुल्क वितरण - डीएम शामली जसजीत कौर

Shiv Kumar Mishra
29 July 2020 10:25 PM IST
शामली: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संजीवनी आयुष काढा का करे सेवन, संपूर्ण जिले में निशुल्क वितरण - डीएम शामली जसजीत कौर
x

जनपद शामली में इम्यूनिटी हेतु निःशुल्क काढा पिलाये जाने के लिए संजीवन प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. काढा का वितरण संपूर्ण जिले में निशुल्क किया जा रहा है.

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुझाये गये औषघ द्रव्यो के साथ अन्य वनोषधियों से निर्मित इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में स्वयं सहायता समूह शामली के अंतर्गत तैयार किये गये संजीवन आयुष काढे का निःशुल्क वितरण कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक तेजिंदर निरवाल से कलेक्ट्रेट में किया गए था.

आज जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जनपद के विभिन्न कस्बों में लोगों कि इम्यूनिटी हेतु निःशुल्क संजीवन आयुष काढा पिलाये जाने हेतु संजीवन प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव,एवं इम्यूनिटी हेतु संजीवन काढे का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे और फेस मास्क का प्रयोग करे.

जिला अधिकारी जास जीत कौर ने बताया शामली में समूह सहायता द्वारा एक काढ़ा बनाया जा रहा है, और पाउडर भी बनाया जा रहा है, काढ़ा बनाकर भी बांटा जा रहा है, हॉस्पिटल और शहर मैं भी यह लोग स्टॉल लगाकर लोगों को निशुल्क काढ़ा पिला रहे हैं, और कलेक्ट्रेट में भी इसका स्टॉल लगाया जा रहा है. उसी के प्रचार वाहन का आज शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर मेरे द्वारा किया जा रहा है, जो जनपद में प्रचार वाहन से लोग जागरूक हो और कोरोनावायरस से बचने के लिए और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े का सेवन करें.

Next Story