शामली

एसपी शामली के बेटा-बेटी ने ट्रॉफी और गोल्ड जीतकर किया जनपद का नाम रोशन, ब्रेनोब्रेन एकेडमी के 22 छात्रों ने परचम लहराया

Special Coverage News
30 April 2019 9:13 AM IST
एसपी शामली के बेटा-बेटी ने ट्रॉफी और गोल्ड जीतकर किया जनपद का नाम रोशन, ब्रेनोब्रेन एकेडमी के 22 छात्रों ने परचम लहराया
x
ज़िले का मान बढ़ाने वाले इन 22 होनहार बच्चों को एस पी शामली द्वारा जल्द ही अलग से सम्मानित किया जाएगा।

शामली : ब्रेनोब्रेन एकेडमी (एबेकस) शामली के 22 मेधावियों ने देश की राजधानी दिल्ली में शामली जनपद का परचम बुलंद कर दिया। एकेडमी स्टॉफ और अभिभावकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब एसपी शामली अजय पांडेय की बेटी आस्था पाण्डेय समेत कुल 8 ने ट्रॉफियाँ जीतकर परचम लहराया। वहीं, इसके साथ ही, एसपी शामली के बेटे उमंग पाण्डेय समेत 8 होनहारों ने गोल्ड मेडल जीतकर शामली जनपद का परचम लहराया।

इसके अलावा 6 बच्चों ने सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान

बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली में कल यानि 28 अप्रैल 2019 को देश भर से क़रीब 10,000 तेज़ तर्रार बच्चों का कम्पटी़शन आयोजित किया गया था। जिसका आयोजन गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स होल्ड करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रेनोब्रेन द्वारा किया गया था।

ज़िले का मान बढ़ाने वाले इन 22 होनहार बच्चों को एस पी शामली द्वारा जल्द ही अलग से सम्मानित किया जाएगा।


Next Story