- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- डॉक्टर पर ऑपरेशन के...
डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर 12 हजार रुपये मांगने का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देर रात्रि कस्बा ऊन कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर लाया गया था। ऑपरेशन के नाम पर गर्भवती महिला के परिजनों एवं आशा ने चिकित्सक पर 12 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
गर्भवती महिला तड़पती रही लेकिन, रुपये नहीं देने पर चिकित्सक ने महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। परिजनों द्वारा मामले की सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने गेट के बाहर पड़ी गर्भवती महिला को अस्पताल मे भर्ती कराया। पीड़ित के परिजनों द्वारा मामले की सूचना फोन पर जिलाधिकारी को भी दी गई।
मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने आरोप निराधार बताए। मामले की सूचना पर उप-निरीक्षक ओमवीर सिंह जांच के लिए पहुंचे। वहीं, हंगामे के बाद पीड़ित महिला को अस्पताल से मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि अपनी मनमानी एवं हठधर्मिता को लेकर यह चिकित्सक हमेशा सुर्खियों में रहता है।