- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में हुआ वीडियो...
शामली में हुआ वीडियो वायरल, 5000 की शर्त के लिए युवक ने दांव पर लगा दी जान
शामली जनपद में एक युवक की लाइव मौत का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सबक है ऐसे लोगो के लिए जो शर्त के चंद रुपयों के लिए मौत से भिड़ जाते हैं और आखिर अपनी जान गँवा देते है।
शामली के इस लाइव वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर से करतब दिखा रहा है। जमीन से करीब 20 फीट की ऊंचाई पर युवक ट्रैक्टर को चढ़ाने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में कई बार युवक ट्रैक्टर को ऊपर चढ़ाने में विफल हो जाता है लेकिन युवक नही माना और बार-बार ट्रैक्टर को ऊपर चढ़ाने का प्रयास करता रहा। आखिर युवक ऐसा करता भी क्यों नहीं...क्योंकि युवक को जमीन से करीब 20 फिट की ऊँचाई पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए ₹5000 की शर्त लगी थी...और उस शर्त को जीतने के लिए युवक ने अपनी जान को दांव पर लगा दिया...!आखिरकार युवक को ₹5000 की शर्त के लिए जान गंवानी पड़ गयी और ये सारी घटना उसके दोस्तों के मोबाइल में भी कैद हो गयी।
.जिस समय युवक ट्रैक्टर को ऊपर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था...कई बार नाकाम होने के बाद भी युवक नहीं माना...उसी दौरान ऊँचाई पर चढ़ने से पहले ट्रैक्टर पलट गया...और ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई...मृतक युवक का नाम गौरव शर्मा बताया जा रहा है...जोकि शामली जनपद के गांव तितारसी का रहने वाला है...
गौरव शर्मा गांव में ट्रैक्टर से खेत जुताई का काम करता था...मृतक गौरव के पास तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं...और मृतक घर मे अकेला कमाने वाला था...गौरव की मौत का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया है...हादसे का यह लाइव वीडियो आसपास खड़े लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था...इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...वायरल वीडियो थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी के निकट कृष्णा नदी के पुल का बताया जा रहा है...जहां पर यह युवक ट्रैक्टर से करतब दिखा रहा था...और ₹5000 की शर्त को लेकर अपनी जान गँवा बैठा है,वहीँ दूसरी ओर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।