उत्तर प्रदेश

शामली के जंगलों में दो गोली लगे शव मिलने से हड़कंप ,एसपी पहुंचे मौके पर

Shiv Kumar Mishra
6 April 2022 10:35 PM IST
शामली के जंगलों में दो गोली लगे शव मिलने से हड़कंप ,एसपी पहुंचे मौके पर
x

अमर राठी

शामली में मिले दो गोली लगे शव

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा के पास जंगलों में दो युवकों का गोली लगा शव बरामद हुआ है । पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों शवों को कब्जे ले लिया। तो वहीं स्थानीय लोगों की माने तो हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन विफल रही पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना,जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा के पास जंगल का है । जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी जहां खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों को शव मिले तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप

तो वही डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तो वही कांधला पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया तो तुरंत वहां पर उच्च अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शवों की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों मृतक लोगों की पहचान नहीं हो पाई

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story