उत्तर प्रदेश

शामली कप्तान के प्रयास से ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर लगे कैमरे

Shiv Kumar Mishra
31 July 2020 3:12 PM IST
शामली कप्तान के प्रयास से ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर लगे कैमरे
x

जनपद शामली की ट्रैफिक पुलिस को एसपी विनीत जसवाल के प्रयास से डिजिटल किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर अब शामली में कैमरे नजर आएंगे. जिससे पुलिस पर बेवजह इल्जाम लगने पर लगाम लगेगी, और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सकेगी.

आपको बता दें जनपद शामली ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर एसपी शामली विनीत जसवाल के प्रयास के द्वारा कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिस से शामली की ट्रैफिक पुलिस अब डिजिटल नजर आ रही है. जहां पुलिस पर आरोप लगते थे, और ट्रैफिक पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान चालकों से अभद्र व्यवहार पर भी लगाम लगेगा, और पुलिस की चेकिंग व्यवस्था में भी बदलाव होगा.

चेकिंग के दौरान अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक को रोक लेता था. तो उल्टा चालक ही ट्रैफिक पुलिस के जवान पर अभद्रता का प्रयोग करता था. जिससे अब पुलिस के कंधों पर लगे कैमरों में सब अफसरों रिकॉर्ड होगा. चेकिंग के दौरान सुविधा शुल्क पर भी लगाम लगेगा, और यह कैमरे शामली के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर नजर आएंगे.

Next Story