- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में मुठभेड़ में...
शामली। मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के गांव जसोई निवासी नवाजिश पुत्र नौशाद ने थाना बाबरी में तहरीर दी थी कि वह दो मई की रात को करीब साढ़े नौ बजे अपनी रिश्तेदारी बाबरी से अपनी ई-रिक्शा से अकेला अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में बाबरी के जंगल में प्रवेज की ट्यूबवैल पर शौच के लिए गया था। दौरान उसकी ई-रिक्शा से चोरों ने चार बैटरे, एक मोबाइल और 1700 रुपये चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। एसपी सुकीर्ति माधव ने बाबरी पुलिस को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। जिसके बाद बाबरी थाना प्रभारी विरेंद्र कसाना ने अपनी टीम के साथ मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जबकि एक बाल अपचारी किशोर को हिरासत में लिया है। चोरों ने अपने नाम कुर्बान पुत्र साजिद निवासी ग्राम कैडी बाबरी और नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम जसोई जनपद मुजफ्फनगर बताए हैं। जिनके कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक अवैध चाकू तथा चोरी के दो बैट्रे व एक मोबाइल बरामद हुआ है।