- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में दो युवतियों...
शामली में दो युवतियों की धारदार हथियार से हत्या, ईख के खेत में मिलीं लाशें
कैराना (शामली) : शामली में दो युवतियों की धारदार हथियार से हत्या की खबर से जिले में सनसनी फ़ैल गई. खबर मिलते ही लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े ये देखने आखिर ये शव किसके है, ये दोनों रक्त रंजित शव ईख के खेत में मिले.
देर शाम मायापुर रजवाहे से जगनपुर जाने वाले मार्ग पर सडक किनारे ईंख के खेत में दो युवतियो के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दोनों युतियों के सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गये थे. पुलिस ने शवों की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बुधवार देर शाम करीब साढे 7 बजे मायापुर रजवाहे से जगनपुर जाने वाले मार्ग पर सडक किनारे बाबूराम के ईंख के खेत में दो युवतियों के खून से लथपथ शव पडे थे. बाबूराम द्वारा पुलिस को सूचना देने पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह व केातवाली प्रभारी यशपाल धामा घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों की शिनाख्त का प्रयास किया.
मृतक युवतियों की उम्र 20-22 के आसपास बतायी गई है। एक युवती फिरोजी कलर का टॉप व जींस पहने थी तथा दूसरी लॉन्ग फ्राक पहने थी. दोनों के ही सिरों पर धारदार भारी हथियारों के कई वार किए गए थे. शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं घटना के बारे में एसपी विनीत जायसवाल ने जानकारी दी.