- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में चाचा ने मारी...
शामली में चाचा ने मारी भतीजे को गोली, भतीजा घायल, चाचा गिरफ्तार
शामली: जनपद के कस्बा बनत में अपने चाचा के घर अपनी पत्नी को लेने पहुंचे भतीजे को चाचा द्वारा गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। जहा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी शामली में भर्ती करवाया जहा चिकित्सको ने घायल युवक की गंभीर हालत के चलते उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरसअल पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का है। जहा चाचा द्वारा भतीजे को गोली मारी गई है। घायल के साढू ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 माह पहले सोनू पुत्र स्वर्गीय निरंकार कस्बा बनत की शादी बिहार राज्य की मनीषा से हुई थी। बताया जाता है कि सोनू अपनी शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को लेकर अपनी बुआ के घर कांधला क्षेत्र के गांव नाला में रह रहा था।आरोप है कि कल सोनू की दादी उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी को लेकर कस्बा बनत आ गई।जहा सोनू सुबह होते ही अपनी पत्नी को लेने कस्बा बनत पहुंचा।
जहा सोनू के चाचा विकास ने विवाहिता की शादी उसके बड़े भाई के साथ करने की बात कहते हुए विवाहिता को उसके पति के साथ भेजने से साफ इंकार कर दिया। जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी चाचा ने तमंचे से अपने भतीजे पर फायर झोंक दिया। जिसमें भतीजे के हाथ में गोली लगते ही वह लहूलुहान हो गया। और घायल ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी शामली पहुंचाया।जहा चिकित्सको ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।वहीं पुलिस ने भी उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।