शामली

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में साढ़े छह करोड़ कीअवैध शराब का ज़ख़ीरा हुआ बरामद

Special Coverage News
28 Jan 2019 11:08 AM GMT
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में साढ़े छह करोड़ कीअवैध शराब का ज़ख़ीरा हुआ बरामद
x

शामली: पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब का ज़ख़ीरा बरामद हुआ है. एसपी ने टीम को 10 हज़ार का ईनाम दिया है. थाना आदर्श मण्डी पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की.


एसपी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा मार्का 1250 लीटर से अधिक शराब मय 14-टायरा ट्रक बरामद व 2 नफ़र अभियुक्त गिरफ़्तार किये. दोनों ही अपराधी हरिद्वार के रहने वाले हैं. 6 लाख 50 हज़ार (₹ 650 000/-) से अधिक क़ीमत की यह हरियाणा मार्का शराब ज़िला सहारनपुर से पटना शहर ले जाए जाने की बात प्रकाश में आई है. बिहार में शराब बन्दी होने की वजह से तस्करी का यह पूरा रैकेट काम कर रहा था. पूरे रैकेट की गिरफ़्तारी के लिए विशेष टीम लगा दी गई है.


आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी की घोषणा के बाद वहां वैन लगा हुआ है. फिर भी शराब की तस्करी हो रही है और लोग गाड़ियां भर भर कर ले जा रहे है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली की सख्ती के चलते चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह बड़ी सफलता पाई है. एसपी अजय कुमार ने जिले में शराब और सभी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ के मुहीम छेड़ दी है जिससे जिले में अवैध धंधों के कारोबारियों में हडकम्प मचा हुआ है.

Next Story