उत्तर प्रदेश

3 फीट 6 इंच के असीम मंसूरी से शादी करने के लिए दिल्ली से लड़की ने सोशल मीडिया पर शादी करने के लिए किया वीडियो वायरल

Shiv Kumar Mishra
31 March 2021 8:14 AM IST
3 फीट 6 इंच के असीम मंसूरी से शादी करने के लिए दिल्ली से लड़की ने सोशल मीडिया पर शादी करने के लिए किया वीडियो वायरल
x

दिल्ली निवासी एक 5 फिट के कद वाली लड़की ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर, 3 फीट 6 इंच कद वाले अजीम मंसूरी से शादी करने की मांग की है.

शामली के कस्बा कैराना के मोहल्ला निवासी बिसातखाने की दुकान करने वाले हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे, 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही है, क्योंकि अजीम मंसूरी का कद 3 फुट 6 इंच है. जो अजीम मंसूरी की शादी में रोड़ा बना हुआ है. पिछले महीने छोटे कद वाले अजीम मंसूरी ने शामली के महिला थाना पहुंचकर, शादी कराने की गुहार लगाई तो,, अजीम मंसूरी नेशनल चैनल वह न्यूज़ पेपर, प्रिंट मीडिया वे सोशल मीडिया पर स्टार बन कर छा गए.

तभी से अजीम मंसूरी के पास दिल्ली, गाजियाबाद व गजरौला सहित अन्य जंगहो से उनकी साइज की दुल्हन के परिजनों के लगातार फोन आ रहे हैं. उधर छोटे कद वाले अजीम मंसूरी का कहना है कि रमजान से पहले पहले अगर उनकी शादी हो जाए तो बहुत अच्छा है.

वहीं मंगलवार को सोशल मीडिया पर, दिल्ली निवासी एक 5 फुट की लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहां की, वह दिल्ली से है और उसने अजीम मंसूरी शादी कराने की मांग करते हुए देखा है. वीडियो में लड़की कह रही है कि, अजीम मंसूरी के लिए सिर्फ दो लाइन कहना चाहती हूं, आपका भी कोई नहीं है और मेरा भी इस दुनिया में कोई नहीं है, और वह छोटे कद वाले अजीम मंसूरी से शादी करना चाहती है.

उधर अजीम मंसूरी के चाचा निसार अहमद ने बताया कि उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक लड़की की वीडियो देखी है. जो अजीम मंसूरी से शादी करने की इच्छा जाहिर कर रही है. लेकिन लड़की अजीम मंसूरी के साइज की नहीं है. लड़की का कद 5 फीट है, कहीं जाऊंगा छोटे कद वाले अजीम मंसूरी के कद की लड़की मिली है. लड़कियों के परिजनों से बात चल रही है, जल्द ही किसी एक लड़की से अजीम मंसूरी की शादी हो जाएगी. यह खबर सुनकर अजीम मंसूरी काफी खुश हैं, और अपनी शादी का इंतजार कर रहे हैं.

शामली से अमर राठी की रिपोर्ट

Next Story