शामली

15 लीटर शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
27 April 2022 11:10 AM IST
15 लीटर शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार
x

उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिशें करने के बावजूद भी इलाके में कच्ची शराब की निकासी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । यहां तक कि बावरिया क्षेत्र के अधिकांश गांवों के काफी घरों में कच्ची शराब की निकासी की वजह से ही उनके परिवारों का भरण पोषण हो रहा है। इलाके में काफी महिलाएं शराब के साथ पकड़ी जाती रही है शामली पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है,बावरिया समाज के काफी लोगों ने नाम प्रकाशित न होने की गारंटी पर बताया कि तहसील क्षेत्र में कच्ची शराब निकासी का यह अवैध धंधा अधिकांश रूप से बावरी जाति के अशिक्षित परिवारों मैं ज्यादा फलता फूलता है । विधवा महिला निराश्रित महिला आज भी इस अवैध धंधे को अंजाम देकर अपने परिवारों का भरण पोषण करती हैं। इसके अलावा काफी सिक्ख परिवार भी इस अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं । बावरी जाति के कुल 12 गांव थाना झिंझाना क्षेत्र में बसते हैं। बावरिया समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जीतराम ने बताया कि इस बिरादरी का मुख्य धंधा कच्ची शराब की निकासी ही करना था जो आज के बदलते दौर में और बढ़ती शिक्षा की वजह से कम तो हुआ है मगर खत्म नहीं।

थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि अभी भी शराब के इस अवैध धंधे से जुड़े हुए काफी परिवार है। अक्सर काफी महिला पुरुष कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किए जाते रहते हैं । आज भी गांव दूधली निवासी बाला देवी पत्नी मदनलाल निवासी दूधली को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।‌ उन्होंने बताया कि इसके अलावा रामकुमार पुत्र रमेश निवासी अलाउद्दीनपुर को एनडीपीएस एक्ट के मामले में अदालत से 11 दिन होने वाले इस वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।‌

Next Story