उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में कोविड-19 संकट के समाधान में उठाए गए कदमों को समझाती कार्यशाला

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में कोविड-19 संकट के समाधान में उठाए गए कदमों को समझाती कार्यशाला
x
केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 94 करोड से बढ़ाकर सवा दो लाख करोड किया, सरकार ने पीएम केयर्स फंड से एक लाख से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे, डेढ़ लाख ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे, और पचास हजार वेंटिलेटर अस्पतालों को बांटे गये ।

शामली। संसार 195 देश उनमें वैक्सीन कुछ ही देश बना रहे हैं । उनमें से एक देश भारत है जिसने मात्र मात्र 9 महीने में दो वैक्सीन बनाकर संसार को आश्चर्यचकित कर दिया , विश्व स्वास्थ संगठन ने भारत की इस आशा आश्चर्यजनक चमत्कारिक वैज्ञानिक मेधा का लोहा मानते हुए खुले मन से अनेकों बार तारीफ की , भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में करोना की पहली लहर लगभग नेस्तनाबूद की गई थी।

लेकिन हमारी लापरवाही से जब दूसरी लहर आई तब कुछ समय की परेशानी के बाद लगातार कोशिश करते हुए टेस्ट, ट्रैक , ट्रीट का मंत्र अपना कर दूसरी लहर को भी शीघ्र अति शीघ्र समाप्त किया गया। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 94 करोड से बढ़ाकर सवा दो लाख करोड किया, सरकार ने पीएम केयर्स फंड से एक लाख से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे, डेढ़ लाख ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे, और पचास हजार वेंटिलेटर अस्पतालों को बांटे गये ।

जब दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी पड़ने लगी तब केंद्र सरकार ने जल - थल -आकाश हर मार्ग से ऑक्सीजन सपोर्ट को पूरा किया । अत्यंत आवश्यक दवा रेमेडीशेर का 10 गुना उत्पादन बढ़ाकर और 2084 कोरोना अस्पताल खोल कर 16 लाख आइसोलेंसन बेड , 93000 आईसीयू बेड देश में बनाकर कोविड का मुकाबला किया ।

कोविड-19 भारत उन कुछ देशों में से एक हैं जिन्होंने पहले टीके का निर्माण और स्वीकृति प्रदान की मित्रों 9 महीने की छोटी अवधि के भीतर भारत ने दो कोविड-19 वैक्सीन तैयार की कोविशिल्ड का लगभग उत्पादन 6 करोड प्रतिमाह से बड़ाकर अब हम 11करोड़ प्रतिमाह करने जा रहे हैं और कोवैक्सिन का उत्पादन 17 करोड प्रतिमाह से 75 करोड करने जा रहे हैं जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को शीघ्र टीकाकरण हो।

मित्रों अब हम सबके लिए निशुल्क टीके की योजना बना चुके हैं उस पर काम चल रहा है मित्रो भारत की जनसंख्या 130 करोड़ है जबकि कनाडा की लगभग 3:30 करोड़ , ब्रिट्रेन की जनसंख्या लगभग साढे छह करोड जर्मनी की जनसंख्या लगभग साढे आठ करोड़ ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या लगभग ढाई करोड़ मित्र यह देखिए 20 , 21 करोड़ में चार देश पश्चिम के और हम अकेले 130 करोड़ फिर भी हम कितनी तेजी से टीकाकरण कर रहे हैं इसी बात से पता चलता है मित्रों की भारत टीकाकरण में लगातार प्रगतिनपथ पर अग्रसर है ।

विपक्षी पहले पूछते थे टीका कहां है फिर उन्होंने टीके की बर्बादी की , पहले कहते थे हम टीका मुक्त लगाएंगे , बाद में मोदी जी से कहने लगे सब को लगाओ , विपक्षी का काम है कोई काम मत करो बस लोगो में अफवाह को फैलाओ , उक्त विचार निवर्तमान पालिका चेयरमैन मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने झिंझाना मंडल व सिलावर मंडल की ऑनलाइन कार्यशालाओ को संबोधित करते हुए कहे ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा 6 जुलाई से 10 जुलाई के मध्य सभी 14 मंडलों में 14 कार्यशाला आयोजित की जानी है जिसका मुख्य विषय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट के संबंध में उठाए कदमों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है ,

इसी संबंध में आज 7 जुलाई को चार स्थानों झिंझाना , गढ़ीपुख्ता, सिलावर व कंडेला मंडल पर कार्यशाला प्रस्तावित थी । आयोजित की गई दो ल कार्यशालाओं को पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अरविंद संगल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया गया । एक कार्यशाला सुबह 11:00 बजे सिलावर मंडल की शुरू हुई जिसके अध्यक्ष श्री ऋषि पाल फौजी व सयोजक सोमपाल खेड़ीबैरागी रहे , दूसरी कार्यशाला झिंझाना मंडल की 2:00 बजे से 3:00 बजे तक चली जिसमें मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ने मीटिंग का संचालन किया ।


सिलावर मंडल कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष ऋषि पाल फौजी, सोमपाल खेड़ी बैरागी, कृष्ण पाल कश्यप ,संजीव कुमार, सुधीर कुमार, विजयपाल ,रविंद्र कुमार मंडल महामंत्री ,अजीत सिंह राजेंद्र मलिक ,छत्रपाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष , पवन कुमार, रोहित गोयल ,सुमित कटारिया , वंश जगलन आदि उपस्थित रहे एवं झिंझाना कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ,आशीष मित्तल ,राहुल देव गुप्ता जितेंद्र चौहान ,रवि गहलोत ,अंकित सैनी ,संजीव कुमार ,अरविंद बंसल ,ओम प्रकाश , सतीश कश्यप ,अक्षयचौहान , वीरपाल पुंडीर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Next Story