उत्तर प्रदेश

अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक पहुंचा हवालात

Shiv Kumar Mishra
19 July 2021 10:40 PM IST
अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक पहुंचा हवालात
x

जनपद शामली के कस्बा थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद ।

जनपद शामली पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एक युवक को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने के बाद युवक को जेल भेज दिया है, पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने में लिप्त अभियुक्त बंसल पुत्र धनीराम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ एक फोटो वायरल हुआ था । वायरल फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा फोटो में दिख रहे युवकों की पहचान कर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

Next Story