- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हादसे में शिक्षामित्र...
हादसे में शिक्षामित्र की मौत, बेटी की शादी का सामान खरीदने जा रहे थे!
फतनपुर के रामापुर पेट्रोल टंकी के पास मंगलवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में शिक्षामित्र अजय रावत (48) की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में हंगामा किया।
रामनगर निवासी शिक्षामित्र अजय रावत की बेटी काजल का 9 को तिलक व 15 दिसंबर को शादी तय है। जिसकी तैयारी में परिवार के लोग लगे हैं। अजय मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद शाम को वह पड़ोसी पिंटू पांडेय (42) के साथ सामान लेने जा रहे थे। रामापुर पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी हादसे में अजय, पिंटू और दूसरी निवासी सुलतान (28) गंभीर बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार मुआर अधारगंज रूप से घायल हो गए।
तीनों को उपचार के लिए पहले सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर देख परिजन अजय को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। चिकित्सकों से परिजनों की झड़प भी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।