उत्तर प्रदेश

शिक्षामित्र ने गाना गा कर योगी सरकार से लगाई गुहार, बोलीं - महंगाई बढ़ रही है लेकिन वेतन नहीं

Shiv Kumar Mishra
21 April 2023 10:10 PM IST
शिक्षामित्र ने गाना गा कर योगी सरकार से लगाई गुहार, बोलीं - महंगाई बढ़ रही है लेकिन वेतन नहीं
x

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश का 27000 हजार अनुदेशक और डेढ़ लाख शिक्षा मित्र निवेदन करता है, आप अब हमारा उद्धार कर दीजिए अब जीवन जीने का भी मन नहीं करता है। यह बात अधिकतर शिक्षा मित्रों अनुदेशकों द्वारा कही जा रही है।

उत्तर प्रदेश के अनुदेशक शिक्षा मित्र वादा कर रहे है कि अगर हमें सरकार आर्थिक सहयोग कर देती है तो मानसिक रूप से हम सरकार का और ज्यादा सहयोग करने के लिए तैयार बैठे है। शिक्षा मित्र अनुदेशकों ने कहा कि हम 2014 से लगातार बीजेपी के साथ है। हमने 2014 में वोट दिया तभी बीजेपी की 73 लोकसभा सीटें आई। उसके बाद जब बीजेपी के नेताओं ने हमसे 2017 में सहयोग मांगा हमने दिया और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सांसद हुआ करते थे तब से हमारे मुद्दे पर हमेशा मुखर सवाल सरकारों से करते रहे है।

हमने सीएम योगी के कहने पर लोकसभा 2019 में फिर से वोट दिया ओर केंद्र में मोदी सरकार बनी हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने भी शिक्षा मित्र अनुदेशकों से वाराणसी में वादा किया। उसके बाद भी सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया। हम सरकार के अंग है और रहेंगे सरकार हमें अपना माने न माने। जिस तरह से शरीर से जान अलग कर दि जाए तो वो निर्जीव होता है। उसी तरह से शिक्षा मित्र अनुदेशक जब तक काम कर रहा है सरकार का महत्त्वपूर्ण अंग है।

देखिए विडिओ जब शिक्षामित्र सरोज तिवारी ने गाना गा कर लगाई योगी जी से गुहार


Next Story