उत्तर प्रदेश

शिवपाल यादव को चुनाव आयोग से मिली 'चाभी'

Special Coverage News
14 Jan 2019 1:40 PM GMT
शिवपाल यादव को चुनाव आयोग से मिली चाभी
x
Shivpal Yadav (File Photo)
शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है?

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा-लो) को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें चाबी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने वाले शिवपाल यादव का कहना है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है. शिवपाल यादव ने कहा कि सपा ने गठबंधन को लेकर हमसे कोई बात नहीं की है. सपा और बसपा के गठबंधन को 'ठगबंधन' करार देते हुए शिवपाल ने कहा कि यह गठबंधन पैसों के लिए किया गया है.




गौरतलब है कि बीते शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा-बसपा गठबंधन का ऐलान किया था. उन्होंने इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा था. मायावती और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा 38-38 सीटों पर लड़ेगी. सपा-बसपा गठबंधन ने चार सीटें छोड़ दी हैं, जिसमें दो सीटें सहयोगियों के खाते में जाएगी वहीं, दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं, अमेठी और रायबरेली है.

Next Story