- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाबर हत्याकांड मामले...
बाबर हत्याकांड मामले में थानेदार लाइन हाजिर, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए SP ने बनाई टीम
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा की जीत पर गांव में मिठाई बांटने पर मुस्लिम युवक बाबर अली की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अबकुशीनगर के एसपी ने जांच के बाद लापरवाही के आरोप में रामकोला के थानेदार दुर्गेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही मामले में फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
सोमवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बाबर अली की हत्या के मामले में उनकी पत्नी की तहरीर के आधार पर रामकोला थाने में धारा 323,504,452,336,308 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले में एडीएम और एडिशनल एसपी ने संयुक्त रूप से जांच की थी जिसमें पाया गया कि बाबर अली और अजीमुल्लाह, आरिफ, सलमा, ताहिद के बीच इसके पहले फरवरी में भी नाली आदि को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था। उस मामले में पुलिस ने 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की थी। 20 मार्च को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने माना कि इस बार त्वरित गति और तत्परता से कार्यवाही न करके रामकोला के प्रभारी निरीक्षक ने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि इस मामले में अब तक आरिफ और ताहिद नामक दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ खड्डा के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।