श्रावस्ती

एएसपी बीसी दुबे ने की गेंगस्टर एक्ट के आरोपी की 82 लाख की सम्पत्ति जब्त

Shiv Kumar Mishra
24 Sept 2020 8:42 PM IST
एएसपी बीसी दुबे ने की गेंगस्टर एक्ट के आरोपी की 82 लाख की सम्पत्ति जब्त
x

गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त की अर्जित संपत्ति 82 लाख रु जप्त किए गए थाना सिरसिया पर दिनांक 26 जून 2020 को वंशीलाल पुत्र श्री राम निवासी मधवापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती द्वारा बात बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था. ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में 185 खाताधारकों से छल व कूटरचना करके धन गबन किया गया था. जिसके संबंध में थाना सिरसिया में मु०अं०स 99/2020 धारा 419 ,420, 467 ,468 471, 406, 411 भा०द०वि का अभियोग पंजीकृत किया गया था.

एसएसपी बीसी दुबे ने बताया कि जिसमें वंशीलाल आदि 5 अभियुक्तों को 1 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है छल व धोखाधड़ी से धन अर्जित करते हैं संबंध में थाना सिरसिया में दिनांक 23.7.2020 को मु०अ०सं० 115/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त वशीलाल पुत्र श्री राम निवासी मधवापुर चौराहा (कोनवा) थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती आधी 5 सफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना निरीक्षक दद्दन सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर द्वारा किया जा रहा है .

उन्होंने बताया कि उक्त विवेचक द्वारा 27.7. 2020 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अनुचित लाभ से खरीदा गया ट्रैक्टर ,भूमि वह मकान को जप्त करने हेतु प्रतिवेदन किया गया था. उक्त प्रतिवेदन पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिनांक 23.9. 2020 ओ संपत्ति जब्ती करण को आदेश पारित किया गया था.

आज दिनांक 24.9.2020 को आदेश का अनुपालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भिनगा के नेतृत्व में अधिकारी भिनगा,थाना प्रभारी सिरसिया, थाना प्रभारी मल्हीपुर मैं पुलिस बल व राजस्व की संयुक्त टीम की उपस्थिति में अभियुक्त वंशीलाल की चल व अचल संपत्ति अनुमानित कीमत 82 लाख रुपए जब्त किए गए. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को रु15,000 नगर पुरस्कार के रुप में दिए गए.

Next Story