श्रावस्ती

भारी आंधी तूफान के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट

Swapnil Dwivedi
10 March 2020 5:50 AM GMT
भारी आंधी तूफान के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट
x

स्पेशल कवरेज न्युज

संजय शुक्ला। अचानक तेज रफ्तार से आये आँधी तूफान बारिस के कारण से ग्राम पंचायत बेलकर इकौना के लगभग सभी किसानों की रबी फसल गेंहू ,मंसूर, लाही, आदि फसल नष्ट हो गई है। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान महात्मा अरविन्द शुक्ला ने कृष विभाग जाकर ,उप कृष् नदेशक आर 0पी0 राना को दिया । ग्राम पंचायत बेलकर के जितने भी किसानों की फसल नष्ट हुई है। सभी को मुवावजा दिलाने का आस्वासन श्री राना ने दिया है। इस औसर पर उनके साथ ग्राम पंचायत के किसान जिलेदार, मिश्रा कामता प्रसाद, श्यामता, प्रसाद अमिरका, प्रसाद गुरुवक्स, गोवर्धन ,पुजारी, जिलाजीत, गोली, विन्द कुमार कृष्ण कुमार ,विजय कुमार, शिव भोला जगदीश प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story