
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- श्रावस्ती : अज्ञात...
उत्तर प्रदेश
श्रावस्ती : अज्ञात कारणों से लगी आग से घर जलकर हुआ राख
Arun Mishra
5 April 2020 7:56 PM IST

x
अचानक आग लग जाने से उसका पूरा भुसैला जलकर राख हो गया.
श्रावस्ती (संजय शुक्ला) : उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के ग्राम दसियापुरमा एक व्यक्ति के घर अज्ञात कारणों से लगी आग से उसका भुसैला जलकर राख हो गया जिले के तहसील इकौना के ग्राम दसियापुर बड़ेलाल शुक्ला के यहां शाम 5:00 बजे अचानक आग लग जाने से उसका पूरा भुसैला जलकर राख हो गया जिस में रखा हुआ भूसा तथा अन्य लकड़ी भी चल गई जिसका कुल अनुमानित मूल्य₹10हजार रु के लगभग बताई जाती है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसका लिया जायजा।
Next Story