श्रावस्ती

डिजिटल एक्स-रे जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ

Special Coverage News
11 Sep 2019 3:58 PM GMT
डिजिटल एक्स-रे जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ
x
श्रावस्ती के भिनगा विधायक श्रावस्ती ने अपने हाथ का एक्स-रे कराकर एक्स-रे मशीन का कराया संचालन

श्रावस्ती जनपद मे प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है इसके लिये सरकार द्वारा सभी सुविधाएं स्थानीय अस्पतालों में मरीजों को मुहैया कराई जा रही है। ताकि मरीजों को अपने इलाज एवं जांच के लिये इधर उधर भटकना न पड़े। यंहा पर अभी तक डिजिटल एक्स-रे न होने के कारण मरीजों को यंहा से बाहर जाना पड़ता था। जिससे उन्हे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी के मद्देनजर सरकार ने इस अस्पताल में नई डिजिटल एक्स-रे मशीन दी गई है जिसका संचालन आज से प्रारम्भ हो गया है। इससे निश्चित ही मरीजों को लाभ मिलेगा और वे अपना डिजिटल एक्स-रे भी यंही कराकर चिकित्सकों को दिखाकर तुरन्त अपना इलाज करा सकेगें।

उक्त विचार जनपद के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर शुभारम्भ करने के दौरान व्यक्त किया है। उन्होने जोर देते हुये कहा कि समाज के चहुॅमुखी विकास में स्वास्थ्य की महती भूमिका है। इसलिये सभी लोग स्वस्थ्य रहेगें तो निश्चित ही हम विकास की ओर निरन्तर बढ़ते रहेगें। प्रदेश सरकार द्वारा हर नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को जो स्वस्थ्य रखने का संकल्प लिया गया है इसलिये स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ का दायित्व बनता है कि वे बेसिक शिक्षा, आई0सी0डी0एस0 से बेहतर तालमेल मिलाकर जिले के हर नवजात शिशुओं/बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अच्छादित करें।

डिजिटल एक्स-रे मशीन के शुभारम्भ के दौरान ही विधायक राम फेरन पाण्डेय ने अपने हाथ का एक्स-रे कराकर एक्स-रे मशीन का संचालन शुरू कराया। इस दौरान विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी ओ पी आर्य, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, सहित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story