श्रावस्ती

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर श्रावस्ती जिला कृषि विभाग द्वारा जनहित में जारी सूचना

Arun Mishra
6 Feb 2020 1:26 PM IST
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर श्रावस्ती जिला कृषि विभाग द्वारा जनहित में जारी सूचना
x

जनपद श्रावस्ती में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तगर्त कुल 194256 कृषकों का पंजीकरण किया जा चुका है। जनपद श्रावस्ती में कुल 107890 ऐसे कृषकों का डाटा पाया गया जिसमें कृषकों के नाम में आधार कार्ड में अंकित नाम से भिन्न था। अब तक कुल जनपद में 80256 कृषकों का डाटा आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुसार संशोधित कर दिया गया है।

अवशेष 27634 कृषकों का डाटा संशोधन हेतु लंबित है व 29779 गलत आधार कार्ड नंबर पोर्टल पर फिड है। जिसका संशोधन कार्य प्रगति पर है। इसके लिये कृषक भाई अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या कृषि विभाग में PM-Kisan साइट पर अपने नाम में आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुसार नाम व आधार कार्ड नंबर संशोघन कराने का कष्ट करें व 31306 कृषकों के खाता संख्या संशोधन हेतु भारत सरकार से डाटा प्राप्त हुआ है।

किसान भाई उप कृषि निदेशक श्रावस्ती कार्यालय में अपने संबंधित अभिलेखों को किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर संशोधन हेतु जमा कर सकते है व पीएम किसान हेल्प डेस्क( PM-KISAN Help desk) के ईमेल ([email protected]) पर संपर्क कर सकते है। वहां से बात न बने तो पीएम किसान हेल्प डेस्क के फोन नंबर (011-23381092) टोल फ्री पर फोन करें।

आर. पी. राना

उप कृषि निदेशक, श्रावस्ती


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story