- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- श्रावस्ती : अपर पुलिस...
श्रावस्ती : अपर पुलिस अधीक्षक किया नगर भ्रमण और क्षेत्र का लिया जायजा
स्वपनिल द्विवेदी
श्रावस्ती ।भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन कर करो ना जैसी घातक बीमारी को रोकने का उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रयास किया गया जिला अधिकारी यशु रुस्तगी व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश परअपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे टीम के साथ नगर भ्रमण कर प्रातः 7:00 बजे से जूट कर भिनगा नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्त दुकाने 99 पर्सेंट बंद करा कर लोगों को जो इक्का-दुक्का घरों के बाहर लोग खड़े थे उनको घर के अंदर रहने की सख्त हिदायत देकर उपरोक्त कर्फ्यू योजना को सफल बनाने हेतु युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ कर कर्फ्यू योजना को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया
श्रावस्ती मे मैक एलाउन्स करके लोगो को समझा बुझाकर घर मे रहने को क़हा गया
श्रावस्ती साफ सुथरा करा कर नगर में डीडीटी का छिड़काव करा कर कोरोना जैसी घातक बीमारी को रोकने का अभियान छेड़ा ,अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने अपनी पूरी प्रशासनिक टीम को श्रावस्ती क्षेत्र के चारों तरफ नाकेबंदी कर बड़े वाहनों एवं छोटे वाहनों को मार्ग सील कर चलने नहीं दिया वहीं लोगों को घर में रहने हेतु सख्त हिदायत दी,इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राअधिकारी हौसला प्रसाद प्रभारी निरीक्षक दद्द्न सिंह सहित पुरी टीम मुस्तैदी से जुटी रही