उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती सीएमओ ने दी कोरोना को लेकर जानकारी, कैसे निपटेंगे इस महामारी से!

Shiv Kumar Mishra
15 March 2020 11:34 AM IST
श्रावस्ती सीएमओ ने दी कोरोना को लेकर जानकारी, कैसे निपटेंगे इस महामारी से!
x

संजय शुक्ला श्रावस्ती

श्रावस्ती। देश में कोरोना को लेकर प्रदेश व देश में स्वास्थ्य महकमा ने व्यापक इंतजाम कर लिये है। जिसको लेकर श्रावस्ती जिले में कोरणा से संक्रमित व्यक्ति के लिए एक यूनिट स्थापित कर उपचार की व्यवस्था कर ली गई है। इस व्यवस्था को लेकर जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दी जानकारी।

सीएमओ वी के गिर ने बताया कि जिले स्तर पर ऐसे व्यक्तियों की हिस्ट्री लेकर उनकी पूरी जांच कराने की कार्यवाही की जा रही है ताकि यदि संक्रमित हो तो उसका समय से इलाज किया जा सके। गिरी ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा। कोरेना से निपटने के लिए पूर्णता तैयार है , सुरक्षा व बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस प्रकार के व्यक्ति की सूचना मिलती है तो तत्काल मेरे मोबाइल नंबर पर उसकी जानकारी दें ताकि अन्य लोगों को कोरैना के संक्रमण से बचाया जा सके। कोरैना के संक्रमण से बचाया जा सके।



Next Story