- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रभारी मंत्री ने...
प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल का किया गुणगान
युवा गौरव। संजय शुक्ला
श्रावस्ती।जनपद के प्रभारी मंत्रीध्राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी यशु रूस्तगी, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने प्रदेश सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ''सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश'' का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की सभी 403 विधान सभाओं के लिए पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। प्रत्येक पुस्तिका में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ सम्बन्धित जनपद और विधानसभा में सम्पन्न कराये गये कार्यों का विवरण दिया गया है। प्रभारी मंत्री जी ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही जनपद में कराये गये विकास कार्यो के बारे में बताया।