- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सर्विलांस टीम ने...
सर्विलांस टीम ने गुमशुदा 50 मोबाइल फोन किये बरामद, मोबाइल पाकर पीड़ितों के चेहरे पर आई मुस्कान, एसपी को दिया धन्यवाद
जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाइल फोन की सूचना मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास से 50 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (कीमत 6 लाख) बरामद किये गये।
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि आज चार जून को बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्बन्धित मोबाइल धारकों को कोविड़ प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर सौपा गया। जनपद पुलिस की इस सफलता पर मोबाइल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
मोबाइल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नही था, कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिल पायेगा। सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें।