- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी का चुनावी गणित:...
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- श्रावस्ती (Shrawasti) का चुनावी विश्लेषण
विशाल पाण्डेय
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
लोकसभा- श्रावस्ती (Shrawasti)
कुल मतदाता- 19,14,739 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BSP
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 52.07%)
1.BSP+SP- 4,41,771
2.BJP- 4,36,451
3.Cong- 58,042
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार ने श्रावस्ती लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.
2022 विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 4,09,179
2.BJP- 4,46,413
3.BSP- 1,90,090
2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को 4,36,451 वोट मिले. 2019 में BJP इस सीट पर लोकसभा चुनाव मात्र 5,320 वोटों के अंतर हार गई थी.
लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में BJP को 4,46,413 वोट मिले. यानि 2019 के मुक़ाबले 2022 में BJP को 9,962 वोट ज़्यादा मिले.
वहीं अगर 2022 विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट के आँकड़ों पर गौर करें तो BJP 37,234 वोटों से #समाजवादी पार्टी से आगे है.
2019 के लोकसभा चुनाव सपा और बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार को श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 4,41,771 वोट मिले थे. इस सीट पर सपा बसपा गठबंधन ने मात्र 5,320 वोटों से जीत दर्ज की थी.
2022 के विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सपा को अकेले 4,09,179 वोट मिले और BSP को 1,90,090 वोट प्राप्त हुए.
2022 विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सपा 37,234 वोटों से बीजेपी से पीछे है.
2024 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सीट पर मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा.
श्रावस्ती लोकसभा सीट कुर्मी, ब्राह्मण और मुस्लिम बाहुल्य है. अति पिछड़ा और दलित वोट निर्णायक भूमिका में है.
श्रावस्ती लोकसभा सीट की तुलसीपुर और बलरामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी मज़बूत स्थिति में है. भिन्गा और गैंसड़ी विधानसभा सीट पर सपा मज़बूत स्थित में है. श्रावस्ती विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा दोनों के बीच काँटे का मुक़ाबला है.
2022 विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों में से BJP ने 3 और SP ने 2 सीटों जीत दर्ज की.
1.भिन्गा- (SP- 1,03,661), (BJP- 90,087), (BSP- 21,547)
2.श्रावस्ती- (SP- 97,183), (BJP- 98,640), (BSP- 41,026)
3.गैंसड़ी- (SP- 75,345), (BJP- 69,508), (BSP- 31,914)
4.तुलसीपुर- (SP- 42,815), (BJP- 87,032), (BSP- 8,118), (Zeba- 51,251)
5.बलरामपुर- (SP- 90,175), (BJP- 1,01,146), (BSP- 5,371)
इन्हे भी पढ़ें