सिद्धार्थनगर

पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष व आरक्षी को किया लाइन हाजिर

Shiv Kumar Mishra
17 Sep 2020 9:30 AM GMT
पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष व आरक्षी को किया लाइन हाजिर
x

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों के बाद भी यूपी के पुलिस कर्मियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा। पुलिसकर्मियों आये दिन दुर्व्यहार व घूसखोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले का है। जहां पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने पैसे के लेन देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जोगिया उदयपुर के थानाध्यक्ष व आरक्षी को लाइन हाजिर कर कर दिया। वहीं उक्त प्रकरण की जांच सीओ बांसी का सौंप दी।

वायरल ऑडियो में किसी मामले में लीपापोती के लिए 10 लाख में मामला तय होने की बात कही जा रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है, वें आपसे नाखुश नहीं है। यह बात किसके संबंध में कहीं जा रही है और किस मामले को लेकर है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आयेगी।

एसपी ने ऑडियो को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष, जोगिया उदयपुर अंजनी कुमार राय व आरक्षी दिग्विजय सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बांसी द्वारा की जा रही है।

Next Story