सिद्धार्थनगर

नवीन सब्जी मंडी में बने स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Shiv Kumar Mishra
7 March 2022 8:51 AM IST
नवीन सब्जी मंडी में बने स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
x

सिद्धार्थनगर- नवीन सब्जी मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कर रहे हैं तो वहीं सभी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक भी टेंट तंबू डालकर बैठे हुए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया और बताया कि पूरे परिसर को 70 सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है,जिससे की यहां होने वाली समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।

एसपी ने कहा कि ईवीएम को तीन चक्र की सुरक्षा व्यस्था में रखा गया है,पहले चक्र में सीआरपीएफ, दूसरे में पीएसी तथा तीसरे चक्र की सुरक्षा व्यस्था पुलिस के जवानों को सौंपी गई है।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक Special Coverage News

Next Story