- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- 'अनुदेशकों की फीकी रही...
उत्तर प्रदेश
'अनुदेशकों की फीकी रही होली,नहीं मिला मानदेय'
Satyapal Singh Kaushik
18 March 2022 8:30 PM IST
x
अनुदेशकों में मानदेय न मिलने को लेकर बढ़ी नाराजगी।
सिद्धार्थनगर जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापन कार्य करने वाले करीब तीन सौ अनुदेशकों की होली इस साल फीकी पड़ गई, समय से मानदेय न मिलने की वजह से उनके चेहरे पर उदासी देखी गई।
शासन द्वारा ग्रांट चार दिन पहले ही जारी कर दिया गया, बावजूद इसके अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते मानदेय नहीं मिल पाया।
*सात हजार मिलता है मानदेय*
बातचीत के दौरान अनुदेशको ने बताया कि हमारा भी परिवार है,इस अल्प मानदेय में हमारा गुजारा नहीं हो पाता है, सात हजार का इतना कम मानदेय होने के बाद भी समय से मानदेय नहीं मिलता है, जबकि वहीं पर साथ काम करने वाले शिक्षकों को उनका वेतन समय से मिल जाता है।
Next Story