सिद्धार्थनगर

सिदार्थनगर में धरना शांत कराने गई पुलिस के साथ बदसलूकी,एसडीएम की गाडी पर पथराव, पथराव मे एक दरोगा समेत तीन सिपाही घायल

Desk Editor
20 Sept 2022 6:43 PM IST
सिदार्थनगर में धरना शांत कराने गई पुलिस के साथ बदसलूकी,एसडीएम की गाडी पर पथराव, पथराव मे एक दरोगा समेत तीन सिपाही घायल
x

सिद्धार्थनगर, में जर्जर हो चुकी सड़क से परेशान सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के जिगनिहवा और उसके आसपास के गांव के लोगों ने सड़क की मरम्मत को लेकर आज जिगनीहवा चौराहे पर धरना देने की कोशिश की। दोपहर में 2 बजे धरना देने आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उस वक्त उग्र हो गए जब वहां पहले से मौजूद सरकारी अमले और पुलिस ने उन्हें धरना प्रदर्शन करने से मना किया। पुलिस की माने तो गुस्साए ग्रामीणों में से कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया

और एसडीएम, पीडब्ल्यूडी की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने वहां से गुजर रही प्राइवेट स्कूल की बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों की उग्रता को देखते हुए पुलिस ने बल का प्रयोग किया और पुलिस की पकड़ में आए लोगों की जमकर पिटाई की। पुलिस और उपद्रवियों के बीच लुकाछिपी के बाद और पुलिस फोर्स आने पर वहां शांति स्थापित की जा सकी है। मामले पर पुलिस ने दी जानकारी.... इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिगनीहवा और चेतिया मार्ग काफी जर्जर अवस्था में है।

इससे परेशान ग्रामीण इस मार्ग की मरम्मत को लेकर काफी दिनों से मांग कर रहे हैं। आज उन लोगों ने इसी मार्ग की मरम्मत को लेकर जिगनिहवा चौराहे पर धरना देने का इरादा किया था। एसडीएम और पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने पर धरना देने आए ग्रामीण वापस चले गए लेकिन उनमें से कुछ उपद्रवियों ने मौके का फायदा उठाकर वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पथराव में उनके 3 कांस्टेबल और 1 एसआई भी घायल हुआ है

जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी पर चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और उनमें से करीब अब तक डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है उन्होंने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा ।

Next Story