- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- *बांसी के राप्ती नदी...
*बांसी के राप्ती नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे*
सिद्धार्थनगर के बांसी कस्बे में शनिवार को राप्ती नदी में नहाने गए तीन किशोर डूब गए। पुलिस और प्रशासन गोताखोर की मदद से उनकी तलाश कर रही है। नदी के किनारे भारी भीड़ जमा हो गई है। अंश सैनी (15) पुत्र स्व. राकेश सैनी, राजनाथ (15) पुत्र दयाशंकर निवासी मोहल्ला श्यामनगर व सुजल श्रीवास्तव (14) पुत्र धर्मेंद्र श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला अकबरनगर कक्षा नौ के छात्र हैं। तीनों बच्चे अपने एक अन्य साथी के साथ शनिवार की दोपहर में घर से बिना बताए राप्ती नदी पुल से एक किलोमीटर पश्चिम इंदिरानगर वार्ड के गरगजवा टोला के पास नदी में नहाने चले गए।
तीनों बच्चे नदी के किनारे कपड़ा व चप्पल छोड़कर नहाने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। यह देख नदी के किनारे बैठा साथी मोहल्ले में भागता हुआ आया और लोगों को सूचना दी। परिवारीजनों के साथ तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम, बांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच गए। स्थानीय गोताखोर, नाव व जाल नदी में डाल कर बच्चों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक बच्चों की कोई सूचना नहीं है।
क्षेत्रीय विधायक जय प्रताप सिंह ने दौरा करके स्थिति का जायजा लिया।