- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में गोली मारकर...
उत्तर प्रदेश
यूपी में गोली मारकर बीडीसी सदस्य की हत्या, मचा हड़कंप
Shiv Kumar Mishra
18 Oct 2020 4:27 PM IST
x
सीतापुर जिले के हरगनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फत्तेपुर मातिनपुर निवासी संतोष सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। इलाके में हत्या होने से हडकम्प मच गया, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है...
इस सम्बन्ध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि संतोष सिंह किसी काम को लेकर पड़ोस के गांव हरदासपुर गए हुए थे इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनको गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जिस पर परिजनों ने किसी से रंजिश की कोई बात नहीं बताई। हालांकि पुलिस अपने स्तर से हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Next Story