उत्तर प्रदेश

यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 11 कोरोना पॉजिटिव

Shiv Kumar Mishra
1 May 2021 11:53 AM IST
यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 11 कोरोना पॉजिटिव
x

यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव आये है. इस खबर से फिलहाल सीतापुर जेल में खलबली मच गई है. आज़म खान को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है.

अब उत्तर प्रदेश में एक-एक सांस के लिए घुट रही जनता को पूछना चाहिए कि विधायक, सांसद और मंत्री कहां है? वायदों का क्या हुआ? पूछिए टेस्ट कहां हो रहे है? ऑक्सीजन दिलाओ, बेड दिलाओ, इंजेक्शन दिलाओ। यूपी का हर पीड़ित व्यक्ति इन्हे जवाबदेह बनाए। इन्हे टैग करिए, फोन करिए, घर जाइए, मांगिए इनसे बेड, ऑक्सीजन, दवा. यह बात भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्र ने पूंछा है.

CM योगी ने 18 से 44 के लोगों के टीकाकरण पर कहा कि राज्य के 7 जिलों में जहां सबसे ज्यादा मामले आ रहे है. वहां आज से टीकाकरण शुरू, 85 केंद्र बनाए गए हैं, सरकार बिना भेदभाव के सभी को मुफ्त वैक्सीन दे रही है, वैक्सीन में जीरो वेस्टेज का ध्यान रखना है.

Next Story