- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुरेश राही कारागार...
उत्तर प्रदेश
सुरेश राही कारागार राज्यमंत्री सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर, प्रशासन की उडी नींद
Desk Editor
3 Sept 2022 12:05 PM IST
x
यूपी के सीतापुर में हरगांव विधानसभा से BJP के विधायक सुरेश राही DM दफ्तर पहुंचे और ज़मीन पर बैठ गए. सुरेश राही BJP सरकार में कारागार राज्य मंत्री हैं.
मंत्री सुरेश राही का कहना है कि मेरे समर्थकों के खिलाफ पूरे के पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया. पूरे गांव पर धारा 107/16 के तहत पाबंद कर दिया गया. वो भी एक आदमी के कहने पर. मेरे मना करने पर भी हरगांव पुलिस वहां राजनीत कर रही है.
यही वजह रही कि मैं आज DM दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया हूँ. और तब तक नही हटूंगा जब तक 170 लोगों के खिलाफ जो केस लिखा गया है वापस नही होगा
Next Story